21 नवंबर को होगी अग्निवीर भर्ती रैली
पंजाब के नौजवानो को देश सेवा का मौका
आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करने वाले नौजवानों के लिए खुशखबरी है फेस्टिव सीजन के बाद 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक जालंधर कैंट के आर्मी ग्राउंड में सेना में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती रैली शुरू होगी। अनुमान है कि इस भर्ती रैली में लगभग 25 हजार के करीब नौजवानों के पहुंचने की उम्मीद है। पहली भर्ती रैली में जिला जालंधर, कपूरथला ,होशियार, एसबीएस नगर, तरनतारन आदि जिलों से नौजवान पहुंचेंगे। इसके बाद 5 दिसंबर को नर्सिंग स्टाफ और जूनियर कमीशंड अफसरों की भर्ती रैली होगी। नर्सिंग स्टाफ की भर्ती रैली में जम्मू और लद्दाख के नौजवान भी पहुंचेंगे। इन दोनों भर्ती रैलियों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराई जा रही है। जालंधर में होने वाली इस भर्तियों के लिए सैन्य अफसरों द्वारा तैयारी की जा रही है पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मांगा जा रहा है ताकि भर्ती के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
जेसीओ की भर्ती रैली के लिए 6 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
जालंधर छावनी के आर्मी पब्लिक स्कूल प्राथमिक विंग में भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अफसरों की भर्ती रैली का आयोजन होगा। इस भर्ती में पंजाब के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं भर्ती 1 से 5 दिसंबर तक होगी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 नवंबर तक किया जा सकता है। रजिस्टर करवाने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे। जिक्रयोग है कि कैंट के मैदान में होने वाली भर्तियों के लिए काम शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन का काम खत्म कर दिया है हालांकि नर्सिंग सहायक व पशु चिकित्सकों के लिए अभी आवेदन किया जा सकता है आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।
1 से 5 दिसंबर तक होगी नर्सिंग स्टाफ और जूनियर कमीशंड अफसरों की भर्ती
नर्सिंग स्टाफ में भर्ती होने के लिए 30 तक कर सकते हैं आवेदन
नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए सेना द्वारा तैयारियां शुरू की गई है ताकि भर्ती रैली को सफलतापूर्वक कराया जा सके। जालंधर छावनी में होने वाली भर्ती रैली में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के उम्मीदवार भी हिस्सा ले सकते हैं। सेना नर्सिंग स्टाफ के लिए भर्ती रैली का आयोजन जालंधर छावनी के आर्मी के पब्लिक स्कूल प्राथमिक विद्यालय में भर्ती रैली का आयोजन होगा। यह भर्ती 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होगी। इसमें नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा के पदों के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदनों की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है इस भर्ती में पंजाब के सभी जिलों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं , इसके अलावा जम्मू और लद्दाख के उम्मीदवारों के लिए भी मौका है। आवेदनों के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भेजा जाएगा और रैली के लिए रिपोर्टिंग की तारीख और समय के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल भर्ती को लेकर सैन्य अफसरों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। नौजवान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट www .joinindianarmy .nic .in पर जाकर आवेदन कर सकते है।