लुधियाना उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भारत भूषण आशु ने दिया इस्तीफा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

लुधियाना: लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के इस्तीफे की खबर सामने आ गई। जानकारी के अनुसार उपचुनाव में अपनी हार की जिम्मेदारी लेते हुए आशु ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भेजा है।

उन्होंने अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, ‘पार्टी नहीं, बल्कि मैं चुनाव लड़ रहा था और मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। इसलिए मैंने कार्यकारी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा भेजा है।’ कहा यह भी जा रहा है कि आशु के चुनाव प्रचार की कमान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक राणा गुरजीत सिंह और विधायक परगट सिंह ने संभाली थी।

Related posts

लुधियाना उपचुनाव विजेता संजीव अरोड़ा ने बतौर विधायक ली शपथ, चंडीगढ़ विधानसभा में मौजूद रही पंजाब की लीडरशिप

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के EX सीएम रूपाणी के निधन पर ट्वीट कर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

लुधियाना: विजिलेंस के सामने अब पेश नहीं होंगे आशू, समन भेजने वाला SSP सस्पेंड