
सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी Corona Virus से संक्रमित, घर पर हुई क्वारंटाइन
नई दिल्ली: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना संक्रमित हो गई है और उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है।
जानकारी मुताबिक प्रियंका वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि मैंने कोराना टेस्ट कराया है और मामूली लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं अपने घर पर क्वारंटाइन हो गई हूं। मैं अपने संपर्क में आए लोगों से छोड़ी सावधानी बरतने का अनुरोध करती हूं।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी गुरुवार को ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई और वह भी क्वारंटाइन में है।