BOLLYWOOD के बाद अब राजनीति में कंगना की एंट्री, BJP के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (बॉलीवुड)

बॉलीवुड में खूब धूम मचाने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनीति में अपना लक्क आजमाने जा रही है। कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। हालाँकि अब उनके पिता ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी कंगना कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला बीजेपी करेगी। अभिनेत्री कंगना रनौत के पिता ने साफ कर दिया है कि कंगना बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है। मालूम हो कि कंगना रनौत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दिन पहले ही मुलाकात की थी। ये मीटिंग एक्ट्रेस के कुल्लू स्थित घर पर हुई थी।

वहीं माना जा रहा है कि कंगना के इलेक्शन में खड़े होने को लेकर तैयारियां अभी शुरुआती चरण में हैं और कुछ दिनों बाद वह खुद ही इसका ऐलान कर देंगी। कंगना रनौत ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि इस संगठन ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और अभी भी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए यह काम कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘मेरी क्रांतिकारी विचारधारा आरएसएस से मेल खाती है। इसलिए मैं इस देशभक्त संगठन की कार्यप्रणाली से प्रभावित हूं।’

Related posts

विधानसभा उपचुनाव में AAP पार्टी ने जीती 3 सीटें, 1 आई कांग्रेस के खाते में

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh की बढ़ी मुश्किलें, पटियाला पैग-पंज तारा गानों पर लगी रोक