
रेलवे के आवागमन पर मौसम का विपरीत असर, सूची में देखिए ट्रेनों का संचालन समय
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( पंजाब न्यूज़ ) : Adverse effect of weather on railway traffic, see the running time of trains in the list: उत्तर भारत में धुंध एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है और रेलवे ने मौसम के रेल यातायात पर विपरीत प्रभाव के कारण समय परिवर्तन किया है। रेलवे की ओर से जारी सूची में देखिए रेलगाड़ियों की नवीनतम समय सारणी।