
सरकारी स्कूलों में चला एडमिशन का अभियान, एक ही दिन में 5560 स्टूडेंट्स हुए नए दाखिल
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Admission campaign started in government schools, 5560 students got admission in a single day: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयास कर रही है और शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैस की तरफ़ से स्कूली शिक्षा के प्रति लोगों का विश्वास बहाल कर उच्च स्तरीय शिक्षा देने के आह्वान को स्वीकार करते हुए जालंधर के अभिभावको ने बढ़िया प्रतिक्रिया दी।
कल जिले के स्कूलों में एक ही दिन में 5560 नये छात्रों ने दाख़िला लिया। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने एक दिन में एक लाख नए दाखिले का लक्ष्य रखा था, जिसके तहत हर शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी और मिड-डे मील वर्कर को कम से कम एक नए छात्र को सरकारी स्कूल में दाख़िला दिलवाना था।
जालंधर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) स. गुरशरण सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) स. जरनैल सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों की मेहनत से यह आंकड़ा 5560 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षकों में काफी उत्साह देखने को मिला।जिले की विभिन्न टीमों सहित कई शिक्षकों ने सुबह आठ बजे से देर रात तक गली व झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर दाख़िले किए ।
उप जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजीव जोशी की तरफ़ से मिली जानकारी के अनुसार एलकेजी और यूकेजी कक्षा में 2306, कक्षा पहली से पाँचवी में 1201, कक्षा छठी से आठवीं में 1231, कक्षा नौवीं से दसवी में 434 और कक्षा दसवी से बाहरवी में 388 नए दाख़िले हुए।अधिक जानकारी देते हुए राजीव जोशी ने बताया कि जिले के सभी 17 शैक्षणिक ब्लॉक में दाखिले को लेकर उत्सव जैसा माहौल बना रहा ।ब्लॉक ईस्ट-4 ने 569 दाखिलों का रिकॉर्ड कायम कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संजीव कुमार जोशी, मैडम मोनिका उप्पल सहित कई अन्य शिक्षकों ने भी ईंट भट्ठों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देकर दाख़िले के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिंसिपल कुलदीप कौर हजारा, प्रिंसिपल मुनीला अरोड़ा भोगपुर और प्रिंसिपल तजिंदर सिंह के मुताबिक शिक्षा विभाग की इस अनूठी पहल से न केवल छात्रों के नए दाखिले हुए है जिसके बहुत सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार दाख़िला अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक पंजाब के हर सरकारी स्कूल के मेन गेट के बाहर दाख़िला बूथ बनाने के भी निर्देश दिए हैं, जहां टीचिंग/नॉन-टीचिंग स्टाफ स्कूल खुलने के समय से अवकाश समाप्त होने तक उपलब्ध रहेंगे। शिक्षण कर्मचारी रोज़ाना ड्यूटी पर रहेंगे तथा रेजिस्ट्रेशन एवं दाख़िले के संबंध में रेजिस्ट्रेशन करेंगे।