
आदित्या जैन बने जिला बार एसोसिएशन के नए प्रधान
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Aditya Jain became the new head of District Bar Association : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में आदित्य जैन प्रधान पद के लिए विजेता रहे। सीनियर वाइस प्रैसीडैंट के लिए रवीश मल्होत्रा, जूनियर वाइस प्रैसीडैंट के लिए भुपनेश मेहता व जवाइंट सचिव पद के लिए बीना रानी को पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित किया जा चुका था।