
कुल्लू पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान, पहाड़ी परांठों का लिया मजा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(कुल्लू)Actress Sara Ali Khan reached Kullu, enjoyed Pahari Paranthas:पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान इन दिनों हिमांचल की खूबसूरत वादियों में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रही है। वेकेशन की पिक्स सोशल मीडिया पर सारा खुद शेयर की हैं। बता दें की सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ मनाली में घूमने गई हुई हैं। सारा की पिक्स से यह साफ़ दिख रहा है की वो वादियों के नज़रों और मौसम को खूब एन्जॉय कर रही हैं और अपनी माँ के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।
सारा ने कुल्लू घाटी के सुंदर गांव काशवरी में स्थित बिजली महादेव मंदिर है की फोटोज डाली है। यह मंदिर 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और शिव देवता को समर्पित है। इसे भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में भी गिना जाता है। सारा अपनी माँ के साथ इन हॉलीडे को खूब एन्जॉय कर रही है। वे हिमांचली वादियों और खाने का खूब लुफ्त उठा रही हैं। सोशल मीडिया में डाली एक फोटो में वे परांठे और चाय का मजा लेती दिख रही हैं।