
एक्ट्रेस किरण खेर हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर फैंस से शेयर की जानकारी
न्यूज़ 360 मीडिया ब्रॉडकास्ट(नई दिल्ली)Actress Kirron Kher became Corona positive, shared information with fans by tweeting: देश में फिर एक बार कोरोना नाम की महामारी फ़ैल रही है। किसी न किसी राज्य से कोरोना का कोई न कोई मामला आ ही जाता है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन किरण खेर के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। किरण ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फ्रेंड और फैंस को दी।
ट्वीट करते हुए किरण ने लिखा- ‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में जो लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।’ जैसे ही यह खबर सामने आई किरण के फैंस ने उनके प्रति चिंता जाहिर की। किरण की पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए उनके फैंस ने उनकी अच्छी सेहत और तेज रिकवरी की दुआ की।
आपको बता दें कि किरण खेर को 2021 में ब्लड कैंसर होने की भी खबर सामने आई थी। तब अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर और अपनी ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया था। फिलहाल समय से ट्रीटमेंट कराकर किरण इस बीमारी से रिकवर कर गईं हैं। कैंसर से जंग जीतने के बाद किरण खेर को रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के रूप में देखा गया था।