HMV कॉलेजिएट स्कूल में अचीवर्स-डे का आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के प्रभावशाली मार्गदर्शन अधीन विद्यार्थियों की अभूतपूर्व उपलब्धियों का जश्न मनाने हेतु शैक्षणिक व अशैक्षणिक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का जश्न मनाने हेतु सम्मान समारोह ‘अचीवर्स डे’ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंगलकामना हेतु ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित की गई। तत्पश्चात् डीएवी गान से सभागृह में उपस्थित सर्वजनों ने प्रतिभागिता की इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि स्वरूप पदम प्रो. डॉ. हरमोहिंदर सिंह बेदी, चांसलर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश और विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेन्द्र सेठ, प्रसिद्ध समाजसेवी और सदस्य लोकल एडवाइजरी कमेटी का स्वागत प्राचार्या डॉ. एकता खोसला, डॉ. सीमा मरवाहा डीन अकादमिक एवं स्कूल एडवाइजर, अरविंदर कौर बेरी स्कूल कोआर्डिनेटर द्वारा ग्रीन प्लांटर, शाल एवं फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से पेंटिंग भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की शैक्षणिक, अशैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद में प्राप्त उपलब्धियों को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं उन्होंने परमपिता परमात्मा से डीएवी संस्था के महान विद्वानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो शैक्षणिक व अशैक्षणिक उपलब्धियां आपने प्राप्त की हैं, उन सबके पीछे आपके गुरुजनों एवं माता-पिता का योगात्मक सहयोग है जिसे हम अचीवर्स-डे के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को नए विचारों को स्वीकार करने की प्रवृत्ति पर विशेष बल देते हुए ज्ञान को बिना पक्षपात के ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि उनको अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कठोर परिश्रम एवं ईमानदारी से अपने श्रेष्ठ व्यक्तित्व का विकास करने एवं अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करन के लिए दृढ़ संकल्प के साथ निरंतर अग्रसर रहकर एचएमवी संस्था को गौरवान्वित करें। मुख्य अतिथि डॉ. हरमहिंदर सिंह बेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मानित होने का जो उत्साह आप में था वहीं उत्साह मेरे मन में इस संस्था के प्रांगण में आगमन हेतु था। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आप इस महान संस्था से जुड़ी हुई हैं जहां नारी शिक्षा के क्षेत्र में महान विभूतियों एवं चिन्तकों का विशेष योगदान है। नारी सशक्तिकरण की बात करते हुए उन्होंने कहा कि नारी एक ऐसी शक्ति है जो अपने अदम्य साहस एवं परिश्रम से देश का नाम रोशन कर देश को बुलंदियों तक पहुंचा सकती है।

वहीं उन्होंने महान विभूतियों के जीवन आदशों को आत्मसात करने एवं भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को अपनाने का संदेश दिया। सम्माननीय अतिथि सुरेन्द्र सेठ ने विजित छात्राओं को बधाई देते हुए जीवन यात्रा में धैर्य, परिश्रम एवं शौर्य द्वारा लक्ष्य प्राप्त कर उच्च चरित्र का निर्माण कर एवं विवेक, अनुशासन एवं सत्य का पालन कर सकारात्मक सोच को अपनाएं। उन्होंने कहा कि करूषा, क्षमा एवं ईश्वर भक्ति गुणों को धारण करने से तुम अपने व्यक्तित्व का सर्वोन्नमुखी विकास कर सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. हरमहिंदर सिंह बेदी, सुरेन्द्र सेठ एवं प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने अचीवर्स की श्रेणी में लगभग 136 छात्राओं को बोर्ड व स्कूल की गतिविधियों एवं स्कूल की परीक्षाओं में विभिन्न पद प्राप्त करने पर पुरस्कार व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया और स्टूडेंट कौंसिल के अन्तर्गत हैड गर्ल, ज्वाइंट हैड गर्ल्स.आर. एवं टास्क फोर्स की छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर बेस्ट स्टूडेंट आफ द ईयर का पुरस्कार सृष्टि कुमार की एवं खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्राइड ऑफ एचएमवी महक एवं बैस्ट प्लेयर आफ द ईयर का पुरस्कार नव्या को प्रदान कर सम्मानित किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर के निर्देशन में महात्मा गांधी को समर्पित भजन प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमय बनाया। मुस्कान ने मिमिक्री प्रस्तुत की। डॉ. सीमा मरवाहा ने सर्वजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया एवं छात्राओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के कन्वीनर उपमा गुप्ता एवं वंदना सेठी रही। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया, रश्मि, सुकृति शर्मा ने किया। इस अवसर पर कॉलेजिएट स्कूल के अध्यापक एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे। समागम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ मनाया वार्षिक खेल दिवस

APJ कॉलेज के 16वें इंटर स्कूल टेक फेस्ट में पंजाब के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने की प्रतिभागिता

HMV कॉलेजिएट स्कूल 30 जनवरी को मनाएगा अचीवर्स डे