HMV कॉलेजिएट स्कूल में एचीवर्स डे 2023 का आयोजन - News 360 Broadcast
HMV कॉलेजिएट स्कूल में एचीवर्स डे 2023 का आयोजन

HMV कॉलेजिएट स्कूल में एचीवर्स डे 2023 का आयोजन

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Achievers Day 2023 organized at HMV Collegiate School : एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शैक्षणिक व अशैक्षणिक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के लिए छात्राओं को पुरस्कृत करने हेतु एचीवर्स -डे-2023 का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देश में किया गया। सर्वप्रथम मंगलकामना हेतु ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित की गई। तत्पश्चात् डीएवी गान में सभागृह में उपस्थित सभी जनों ने प्रतिभागिता की एवं छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस उपलक्ष्य में मुख्यातिथि स्वरूप सुश्री गुरसिमरनजीत, पीसीएस एवं वाईस प्रेजिडेंट डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली व चेयरमैन लोकल कमेटी जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद एवं प्रिंसिपल श्री राकेश शर्मा का स्वागत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन एवं डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर द्वारा प्लांटर भेंट कर अभिनन्दन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने उपस्थित अतिथियों, स्कूल कोआर्डिनटर, अध्यापकों एवं छात्राओं का स्वागत किया एवं एचीवर्ज डे का हिस्सा बनने पर गर्व अनुभव करते हुए कहा कि जो शैक्षणिक व अशैक्षणिक उपलब्धियां आपने प्राप्त की हैं, उन सबके पीछे आपके गुरुजनों एवं माता-पिता का योग्यात्मक सहयोग है, जिसे हम एचीवर्ज डे के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था छात्राओं के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध हैं एवं छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए उन्हें अपने आने वाले समय को बेहतर बनाने, संस्कारों, नैतिक मूल्यों को कायम रखते हुए अपने श्रेष्ठ व्यक्तित्व का विकास करें एवं अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पों, कर्मठ परिश्रम एवं कदमों के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने गणमान्य अतिथियों और प्राचार्या डॉ. अजय सरीन का अभिनंदन करते हुए एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा शैक्षणिक,अशैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद में प्राप्त उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं उन्होंने परमपिता परमात्मा, डीएवी संस्था के महान सुधी विद्वानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं प्राचार्या डॉ. अजय सरीन के उत्साहवर्धक सहयोग की प्रशंसा करते हुए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि सुश्री गुरसिमरनजीत ने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन, सम्पूर्ण टीम व पुरस्कृत छात्राओं को बधाई देते हुए छात्राओं को अपने प्रति आत्मविश्वास रखने एवं अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प एवं दृढ़ निश्चय रहने हेतु प्रेरित किया। जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद ने छात्राओं को बधाई दी एवं लक्ष्य को निर्धारित करते हुए निरंतर सीखने की प्रक्रिया पर बल दिया एवं किसी भी कार्य को पूरी लगन से करते हुए सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर एचीवर्सपर मुख्यातिथियों एवं प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एचीवर्स की श्रेणी में लगभग 180 छात्राओं को बोर्ड व स्कूल की गतिविधियों एवं स्कूल की परीक्षाओं में विभिन्न पद प्राप्त करने पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और स्टूडेंट कौंसिल के अन्तर्गत हैड गर्ल, ज्वाइंट हैड, सी.आर. आफिस बियरर एवं टास्क फोर्स की छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बेस्ट स्टूडेंट आफ द ईयर का पुरस्कार जान्हवी को एवं बेस्ट प्लेटर आफ द ईयर का पुरस्कार कोमल को प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, लोक गीत एवं नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत कर छात्राओं को सोशल मीडिया के लाभ और हानियों के प्रति सुचेत किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर कॉलेज एवं कॉलेजिएट स्कूल के अध्यापक और नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)