RAIL मंत्री से मिले AAP सांसद रिंकू, वंदे भारत ट्रेन रुट में जालंधर के स्टॉपेज की रखी मांग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/राजनीती)

पंजाब के जालंधर से आप सांसद सुशिल रिंकू रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। इस मीटिंग के दौरान रिंकू ने रेल मंत्री के सामने रेलवे की नई शुरू हुई ट्रेन वंदे भारत के जालंधर में भी स्टॉपेज रखने की मांग की। जिसमें उन्होंने मुख्य तौर पर नई दिल्ली-कटरा मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का जालंधर कैंट में स्टॉपेज रखने की मांग रखी है। आप नेता रिंकू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कहा कि जालंधर पंजाब का एक बड़ा शहर है और इसके स्टॉपेज रखे जाने से रेलवे की आमदन में बड़ा मुनाफा होगा।

वहीं इस दौरान रिंकू ने रेल मंत्री के सामने जल्द शुरू होने वाली ट्रेन अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के रुट में भी जालंधर को शामिल करने की बात की। उन्होंने कहा कि जालंधर से रोजाना कई लोग दिल्ली सफर करते हैं जिनमें कई व्यापारी शामिल हैं। लेकिन ट्रेन का जालंधर में कोई स्टॉपेज न होने के चलते शहर के लोगों को परिवहन के अन्य साधनों जैसे बसों पर निर्भर रहना पड़ता है। अभी तक जालंधर में वंदे भारत का स्टॉपेज नहीं रखा गया था। मगर रेल मंत्री से मिलने के बाद अब जालंधर को रूट में शामिल करने की संभावना बढ़ गई है।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’