AAP विधायक ने डीपू होल्डर को लगाई फटकार, कहा-समय पर राशन लेना लोगों का हक

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/राजनीती)

महानगर के सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने बीती रात डिपो होल्डर की जमकर क्लास लगाई। दरअसल बात यह है कि बीती रात 9:00 बजे के करीब महिलाएं लाइन में आकर डिपो होल्डर से राशन ले रहीं थी। तभी मौके पर विधायक रमन अरोड़ा पहुंचे और उन्होंने डिपो होल्डर की जमकर क्लास लगाई। विधायक ने कहा कि रात के समय महिलाएं अपने बच्चों को संभालें या बच्चों को खाना बनाएं या इतनी ठंड में लाइनों में आकर राशन लें।

विधायक ने कहा कि लोग खैरात नहीं मांग रहे हैं, यह उनका हक है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों द्वारा चुनी गई है और यहां राशन भी सरकार द्वारा भेजा गया है। इसलिए इस राशन को लेना जनता का हक है। इसलिए लोगों को राशन समय पर मिलना चाहिए। जिसके जवाब में डिपो होल्डर ने सर्वर डाउन की वजह बताई। लेकिन विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि इस डिपो होल्डर की चार बार पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। पूरे शहर में राशन टाइम से बांटा जा रहा है फिर इसके पास ही समस्या क्यों आ रही है। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा भेजा गया राशन लोगों को सही समय पर मिलना चाहिए। वहीं डिपो होल्डर का कहना था कि मैंने किसी को भी रात को नहीं बुलाया।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’