आप नेता झूठे ब्यान के साक्ष्य मांगने के बाद हो जाते हैं गायब: जीवन गुप्ता
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (चंडीगढ़ न्यूज़ ): AAP leaders disappear after asking for proof of false statements: Jeevan Gupta : भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय सैक्टर 37-A चंडीगढ़ में आप सांसद राघव चड्डा द्वारा संसद-सत्र में उठाए गए श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शनार्थ हेतु जाने वाले संगतों को दोनों देशों के बीच आने-जाने से संबंधित कानूनी औपचारिकताओं को समस्याएं बता कर संसद में मुद्दा बना कर उठाए जाने का जवाब देते हुए कहा कि इन आप नेताओं ने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है। यह लोग झूठ बोलने में किसी भी हद तक जाने से गुरेज़ नहीं करते। राघव चड्डा जैसे नेता जिनको दोनों देशों के बीच आने-जाने की औपचारिकताओं के बारे में सही जानकारी नहीं है, ऐसे नेता संसद में झूठ बोल कर जहाँ संसद की मर्यादा भंग करते हैं वहीं संसंद को गुमराह भी करते हैं। जीवन गुप्ता ने राघव चड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि संसद में मुद्दा उठाने से पहले कम से कम उस मुद्दे से संबंधित सटीक तथ्यों की जानकारी जरुर हासिल कर लें।
जीवन गुप्ता ने कहा कि राघव चड्डा द्वारा उठाए गए 20 डॉलर लिए जाने के मुद्दे का जवाब देते हुए कहा कि 20 डॉलर पाकिस्तान सरकार द्वारा लिए जाते हैं, भारत सरकार कोई फीस नहीं लेती अलबत्ता मुफ्त भेजती है।