
हिमाचल घूमने गए जालंधर के युवक के साथ हुआ भयानक हादसा, मौत
NEWS360BROADCAST
जालंधर:A young man from Jalandhar who went to visit Himachal met with a terrible accident, died:पंजाब के जालंधर के एक युवक के साथ हिमाचल में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें युवक की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के मैक्लोडगंज के समीप झरने के नीचे नहाने उतरा पंजाब का युवक अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके काफी देर बाद सर्च टीम ने युवक का शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी से बरामद कर लिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं युवक के एक दोस्त अमित कुमार निवासी जालंधर ने पुलिस को सूचना दी कि वह और उसके 4 साथी भागसूनाग वाटरफाल के साथ नाले में नहा रहे थे। इस दौरान नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसमें उनका एक दोस्त 32 वर्षीय पवन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी जालंधर पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके तुरंत बाद बाकी दोस्त वहां से निकल आए थे।
वहीं SDRF कांगड़ा और मैक्लोडगंज पुलिस की टीम ने युवक को ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान छेड़ा और कुछ देर बाद वाटरफाल से करीब 100 मीटर नीचे युवक का शव बरामद कर लिया गया। उधर एएसपी कांगड़ा ने बताया कि नाले में बहे पंजाब के युवक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।