
Golden Temple में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ भयानक हादसा, 3 की मौत, 13 घायल
अमृतसर: पंजाब में अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर बीती रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां गांव सरहाली कलां से श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबिक 13 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।
जानकारी मुताबिक श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रहे घोड़ा ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्राली में सवार लोग नीचे गिर गए, जिनमें से 3 की कुचलकर मौत हो गई औ 13 अन्य घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सरहाली की पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि घायलों को तरनतारन और अमृतसर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।