
जालंधर में एक बिगड़े नवाब ने स्कार्पियो को मारी टक्कर, पूछे जाने पर मामा की बताई कार
NEWS360BROADCAST
जालंधर:A spoiled Nawab hit Scorpio in Jalandhar, when asked he told his maternal uncle’s car: जालंधर में आज एक बिगडे नवाब की लापरवाही के कारण शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। हुआ यूं की यह युवक तेज रफ़्तार गाडी चालते हुए जल्दबाजी में पहले आगे चल रही स्कार्पियो से जा टकराया। इसके बाद भी युवक से गाड़ी नहीं संभली और वह सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा कर रुकी।
इस सब में गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और सिर्फ गाड़ियों का ही नुकसान हुआ। हालांकि सड़क पर चल रहे लोग इस हादसे की चपेट में आने से बच गए। यह हादसा कूल रोड में हुआ बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह युवक सुबह स्कूल जा रहा था और यह बहुत ही जल्दी में था। लोगों के अनुसार वह पीछे से ही गलत तरीके से गाड़ियों को ओवरटेक करता हुआ आ रहा था। कूल रोड पर उस युवक ने जैसे ही एक गाड़ी को ओवरटेक किया तो आगे चल रही स्कॉर्पियो के देख कर वह घबरा गया।
तेज रफ्तार गाड़ी उससे कंट्रोल नहीं हुई और उसने सीधे स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियों गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पर उससे फिर भी गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और इसके बाद गाड़ी बिजली के खंभे के साथ जा टकराई और रुक गई। गुस्साए लोगों ने मौके पर ही छात्र को पकड़ लिया। इस हादसे में कार चालक को कोई चोट नहीं आई है।
लोगों के पूछे जाने पर युवक ने कहा कि यह गाड़ी उसके मामा की है और उसके मामा वकील हैं। युवक के पास से न तो गाड़ी के कागज मिले और न ही उसके पास लाइसेंस मिला।