HMV की बॉटनी विभागाध्यक्षा को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान की प्राप्ति हेतु संस्था में विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के लिए यह गौरवान्वित क्षण रहा जब महाविद्यालय के स्नातकोत्तर बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया को शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के करकमलों से नई दिल्ली के विज्ञान भवन, में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 से अलंकृत किया गया। इस हेतु डॉ. अंजना भाटिया का विशिष्ट स्वागत करते हुए कॉलेज परिसर में विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस प्रार्थना सभा में मुख्यातिथि स्वरूप जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद उप प्रधान डीएवी प्रबंधक समिति तथा चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी तथा वाई.के. सूद, डॉ. सुषमा चावला सदस्य लोकल एडवाइजरी कमेटी उपस्थित रहे। वहीं कॉलेज में डॉ. अंजना भाटिया का स्वागत परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर, फुलकारी व उपहार भेंट कर किया गया। उनके इस सम्मान हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए मंच संचालिका डॉ. मीनू तलवाड़ ने बताया कि इस सम्मान के पूर्व डॉ. अंजना भाटिया व अन्य शिक्षकजनों की भेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई जो एक गौरवान्वित क्षण रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं जो अपने ज्ञान, नवोन्मेषण व नैतिक मूल्यों के माध्यम से भारत के भविष्य को निर्मित कर उचित आकार प्रदान करते हैं। डॉ. भाटिया को यह पुरस्कार शिक्षण क्षेत्र में अपनी विलक्षणता प्रस्तुत करने प्रदान किया गया।

एचएमवी में डीबीटी समन्वयक और जीएसटी क्यूरी समन्वयक के रूप में कार्य करने, राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग के नेतृत्व, एएनआरएफ द्वारा अनुसंधान परियोजना के माध्यम से अनुसंधान करना व कौशल निर्माण आउटरीच कार्यक्रमों में छात्रों का मार्गदर्शन हतु इस पुरस्कार को प्रदान किया गया। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डॉ. अंजना भाटिया को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं कहा कि वास्तव में डॉ. भाटिया अन्य शिक्षक वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

उन्होंने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों से कुल 21 शिक्षकों का चयन एक कठोर प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया गया। डॉ. भाटिया यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाली पंजाब की एकमात्र शिक्षिका हैं। उन्होंने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि डॉ. भाटिया की इस उपलब्धि ने एचएमवी के इतिहास को और अधिक गौरवान्वित एवं महिमामय बना दिया है। उन्होंने एचएमवी के समस्त शिक्षक वर्ग को उनकी इस उपलब्धि हेतु बधाई दी। इस अवसर पर टीचिंग व नान टीचिंग सदस्य भी उपस्थित रह डॉ. भाटिया को उनकी विलक्षण उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने 69वें जिला खेल टूर्नामेंट 2025-2026 में किया शानदार प्रदर्शन

PCMSD कॉलेज ने डिजिटल लाइब्रेरी संसाधनों पर एक जानकारीपूर्ण सत्र का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने शानदार नतीजों के माध्यम से दिखाई सफलता की राह