HMV में रोजमर्रा के जीवन को बनाएं बेहतर विषय पर सेमिनार आयोजित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की ओर से रोजमर्रा के जीवन को एआई से बनाएं बेहतर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. उर्वशी मिश्रा, एसोसिएट प्रो. कंप्यूटर साइंस एंड आईटी उपस्थित थे। सीनियर फैकल्टी डॉ. नवरूप कौर व कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. उर्वशी ने बताया कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का सिद्धांत काफी पुराना है।

यह कोई नई तकनीक नहीं है। एआई का सिद्धांत सबसे पहले जॉन मैकार्थी ने 1956 में दिया। हम सभी एआई का प्रयोग किसी न किसी रूप में करते हैं। एआई का प्रयोग घरों में वॉयस असिसटेंट के तौर पर काम को शैड्यूल करने के लिए, हैल्थ एवं फिटनेस, ट्रांसपोर्टेशन, कस्टमर स्पोर्ट, फाइनेंस एवं शॉपिंग, गूगल मैप, रोबोटिक सर्जरी, नैवीगेशन, सिक्योरिटी, मनोरंजन, वीडियो गेम्स, स्मार्ट इनपुट कीबोर्ड, क्लिप आर्ट्स आदि के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एआई ने जीवन बहुत सरल बना दिया है। हम घरों का लाइटिंग सिस्टम, स्कियोरिटी सिस्टम तथा तापमान नियंत्रण तक एआई से कर सकते हैं। घर में वॉयस असिस्टेंट के तौर पर एलैक्सा मौजूद होती है। प्रतिभागियों को यह जानकारी मिली कि वे जाने-अनजाने में एआई का प्रयोग रोजमर्रा कर रहे हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि कॉलेज का आईक्यूएसी फैकल्टी को हमेशा नवीन जानकारियां प्रदान कर अपडेट रखता है। मंच संचालन प्रोतिमा मंडेर ने किया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स्वर्गीय कमलेश बौरी के जन्मदिवस पर विभिन्न गतिविधियों से उन्हें दी श्रद्धांजलि

HMV की BSc (IT) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

PCM SD कॉलेजिएट स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन