कपूरथला में बुक स्टोर में लगी भीषण आग, दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (कपूरथला/पंजाब)

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला के सत्यनारायण मंदिर बाजार में बीती देर एक बुक स्टोर में अचानक आग लग गई। बुक स्टोर के मालिक के अनुसार इस आग में उनका लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। घटना रात करीब 2. 55 की बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया है। आशंका यह जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

आग लगने का पता लगने पर आसपास के लोगों द्वारा तुरंत इसकी सूचना दुकान के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए बुक स्टोर के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि रात लगभग 2:45 बजे के करीब उन्हें उनके पड़ोसी टेलर ने फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी। तभी उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी और खुद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगने से उनका लाखों का नुकसान हो गया है

Related posts

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जून माह में वसूला 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व

पंजाब में गर्मी का कहर जारी, जानें अपने शहर का आज का तापमान

पठानकोट: तकनीकी खराबी के चलते खेतों में उतारा गया एयरफोर्स का अपाचे हेलिकॉप्टर, पायलट सुरक्षित