
Ludhiana: होजरी के पुराना बाजार में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डिवीजन नंबर-4 अधीन पड़ते होजरी के पुराना बाजार स्थित 4-5 मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने एकदम से भयंकर रुप धारण कर लिया जिससे लोग में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक दुकानदारों का कहना है कि यहां पर तारों का जाल बिछा हुआ है, जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की पर बिजली विभाग की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बिजली की तारों में हुए शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। फिलहाल फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दे दी गई है। वहीं खबर लिखे जाने तक कोई जानी नुक्सान की सूचना नहीं है।