
नवरात्री में माँ वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, भक्तों के लिए खुला दुर्गा भवन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जम्मू-कश्मीर)A great news for those visiting Maa Vaishno Devi during Navratri, Durga Bhavan open for devotees: इस बार नवरात्रों में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल माता वैष्णो देवी मंदिर में बन रहे दुर्गा भवन का अब उद्घाटन कर दिया गया है जिसमें एक 3000 श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में दुर्गा भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा। इस भवन में प्रतिदिन 3000 लोग सुविधापूर्वक रुक सकते हैं और अपनी यात्रा की थकान मिटा सकते हैं।