शहर में श्री गुरु रविदास जयंती पर आज निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, पुलिस ने रुट किए डायवर्ट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/धर्म)

जालंधर: शहर में आज श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये शोभा यात्रा बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम, श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक) से होती हुई मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से वापस गुरु रविदास चौक से श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।

शोभा यात्रा के दौरान प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2 टी पॉइंट, श्री गुरु रविदास चौक, तिलक नगर रोड, चारामंडी, मेनबरो चौक, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड के पास नियर घुले दी चक्की), माता रानी चौक, बर्बरीक चौक, नकोदर रोड, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), गुरु अमर दास चौक, मोड रेड क्रॉस भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, एपीजी के पास कॉलेज के सामने, कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक, सिक्का चौक परुथी अस्पताल, उधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माईं हीरां गेट, टांडा रोड रेलवे गेट, अड्डा होशियारपुर, दमोरिया एकहरी पुली बाग, जेल के सामने चौक, मोड़ लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, टी पाइंट बस्ती पिरदत, वाई पाइंट इवनिंग कॉलेज, टी पाॅइंट अशोक नगर, गुरुद्वारा आदर्श नगर चौक, सेंट सोल्जर कॉलेज 120 फीट रोड, बस्ती गुज्जन और आदर्श नगर चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। ये डॉयवर्शन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा।

इस शोभायात्रा को मद्देनजर रखते हुए जालंधर सिटी पुलिस ने शहर के कई पॉइंट्स से ट्रैफिक डॉयवर्ट किया है। शोभायात्रा के दौरान लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए शहर में भारी सुरक्षाबल तैनात रहेगा। सूचना यह भी मिली है कि मंदिर में नतमस्तक होने के लिए सांसद रिंकू सहित कई राजनितिक लीडर भी आएंगे। जिसके चलते पुलिस ने पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’