मानव सहयोग स्कूल में लोहड़ी उत्सव का किया गया भव्य आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल के प्रांगण में आज पंजाब के लोकप्रिय त्यौहार लोहड़ी के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोहड़ी के महत्व और इसकी सांस्कृतिक परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पंजाबी लोकगीतों और बोलियों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव के दौरान सभी ने सामूहिक रूप से “सुंदर मुंदरिए” का पारंपरिक गीत गाया और लोहड़ी की आग के चारों ओर परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। वहीं विद्यालय की प्राचार्या सपना कुमार ने इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी और उनकी मेहनत व समर्पण की सराहना की।

Related posts

HMV छात्रावास में मनाई गई धीयां दी लोहड़ी

HMV ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

KMV द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार