NIA की पूछताश के एक दिन बाद,अफसाना खान सोशल मीडिया पर लाइव होकर हुई भाबुक - News 360 Broadcast
NIA की पूछताश के एक दिन बाद,अफसाना खान सोशल मीडिया पर लाइव होकर हुई भाबुक

NIA की पूछताश के एक दिन बाद,अफसाना खान सोशल मीडिया पर लाइव होकर हुई भाबुक

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट : NIA की पूछताश के बाद आज बुधवार को पंजाबी सिंगर अफसाना खान अपने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर भाबुक हुई। अफसाना खान अपने इंस्टाग्राम पर लगभग 21 मिनट तक लाइव रही। अफसाना खान ने लाइव होकर कहा कि NIA एक सच्ची एजेंसी है ,भाई मूसेवाला का केस NIA के पास पहुंच चुका है जो की अच्छी बात है। अफसाना ने कहा कि मूसेवाला मेरा भाई था और रहेगा। बता दें NIA ने मंगलवार को सिद्धू मुसेवाले के केस में पंजाबी सिंगर अफसाना खान से 5 घंटे पूछताछ की थी

अफसाना खान ने अपने लाइव सेशन में कहा कि वह साधारण परिवार की बेटी है। उसे पता है कि अपना परिवार कैसे पालना है। अफसाना ने कहा कि मूसेवाला ने यदि उसे बहन माना था तो कुछ सोच कर ही उसे बहन कहा था। मूसेवाला को पता था कि उसकी बहन अफसाना साधारण परिवार से उठी है और मेहनती है। उसे बहुत दुख होता है जब कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि मूसेवाला को उसने मरवा दिया।

आज तक मूसेवाला ने कभी उससे कोई गैंगस्टरों से लिंक जैसी बात नहीं की। मूसेवाला के मर्डर से लेकर आज तक वह परिवार के साथ रही हैं। अफसाना ने उन गायकों पर भी निशाना साधा जो मूसेवाला के लिए गीत निकाल रहे है। अफसाना ने कहा कि 4 महीने बाद ये लोग मूसेवाला काे ट्रिब्यूट दे रहे हैं, वह उनसे पूछना चाहती हैं कि पहले वह लोग कहां थे।

अफसाना ने कहा कि NIA के अधिकारियों ने उससे यही सवाल पूछे हैं कि वह कब से गायिका बनी है। परिवार में कौन-कौन है। देश और विदेश में कहां-कहां शो किए हैं। मूसेवाला को कब से जानती हैं। पहली बार मूसेवाला से कहां मिली थी। अफसाना ने कहा कि वह अपनी मेहनत से रोटी कमा कर खा रही है। मुझे NIA ने धमकाया नहीं ,रुलाया नहीं बल्कि उन्होने मुझे चाय पिलाई,खाना खिलाया,NIA एक बहुत अच्छी एजेंसी है मुझे ख़ुशी है की बाई का केस NIA के पास चला गया जैसे NIA ने मुझसे पूछताश की ऐसे ही बाकि करीबियों से पूछताश करे बड़ी जल्दी बाई को इन्साफ मिलेगा। वहीं, जहां तक बात गैंगस्टरों की है तो आज तक वह किसी गैंगस्टर के संपर्क में नहीं आई।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)