सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 98 विद्यार्थियों ने GNDU के परिणामों में प्राप्त की मेरिट पोसिशन्स

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा बी.एड. सेमेस्टर-3 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के वि‌द्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी मेरिट में स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के 98 विद्यार्थियों ने 9.00 एसजीपीए हासिल किए।

इस परीक्षा परिणाम में कॉलेज के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वि‌द्यार्थियों में चाहत सेखरी, मनजीत कौर, बलजीत कौर, कोमलदीप, गरिमा जैन, ओंकारजीत, सिमी अग्रवाल, तवलीन चुघ, भानु शर्मा, मयक गुप्ता, सुखदीप कौर, वेनिका चोपड़ा, सतिंदर कौर, सोनिया, किरण, रितिका, राधिका, सिमरन, शिखा डडवाल, सत्यम खुराना, भारती, पूजा देवी, संगम, दीक्षा शर्मा, तानिया, मानवी चोपड़ा, तरनजोत कौर, अनुभा सहगल, चाहत चतरथ, नीलम, कुशमिता, अनुरीत, अमृत कौर, गोनिका, मनिदर कौर, तानिया ने उच्च अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. अलका गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा व चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

HMV में बाली से पधारे पद्मश्री आगस इंद्रा उदियाना

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने “एंब्रेसिंग हिस्ट्री, सेलिब्रेटिंग डायवर्सिटी” के साथ मनाया ‘वर्ल्ड हेरिटेज डे’

मेहर चंद पॉलिटेक्निक NBA मान्यता प्राप्त पंजाब का एकमात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज बना