DAV कॉलेज में 25 फरवरी को होगा 85वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज में 85वां दीक्षांत समारोह 25 फरवरी, 2024 दिन रविवार को होने जा रहा है। जिस बारे में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि डॉ. जतिंदर कौर अरोड़ा, कार्यकारी निदेशक, पंजाब स्टेट काउन्सिल फॉर साइंस एण्ड टेक्नॉलजी, चंडीगढ़, पंजाब सरकार इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने दीक्षांत समारोह के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्नातकों के लिए अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाने का सुअवसर है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार डॉ. एस के तुली ने कहा कि समारोह में लगभग 600 स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थी अपनी कड़ी मेहनत से अर्जित डिग्री प्राप्त करने हेतु पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध लगभग मुकम्मल किए जा चुके हैं। विद्यार्थियों की रिहर्सल कॉलेज ऑडिटोरीयम में रविवार को ही सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ 11.30 बजे होगा। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए यह दीक्षांत समारोह अविस्मरणीय अनुभव होगा।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम