अंश इन्फोटेक में एचएमवी की 7 छात्राएं चयनित - News 360 Broadcast
अंश इन्फोटेक में एचएमवी की 7 छात्राएं चयनित

अंश इन्फोटेक में एचएमवी की 7 छात्राएं चयनित

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): 7 girl students of HMV selected in Ansh Infotech : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल द्वारा आयोजित प्लेसमैंट ड्राइव के दौरान कालेज की 7 छात्राएं अंश इन्फोटेक में चयनित की गईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कालेज के प्लेसमेंट सैल का उद्देश्य शत प्रतिशत छात्राओं की प्लेसमेंट करवाना है। प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया ने बताया कि अंश इन्फोटेक द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न राउंडस में छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल तथा री•ानिंग के आधार पर आंका गया। चयन प्रक्रिया के बाद 7 छात्राओं का चयन किया गया। कालेज का सेमेस्टर पूरा होने से पहले ही छात्राओं को जॉब दिलवाना प्लेसमेंट सैल का उद्देश्य है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)