50KG हेरोइन खेप मामला: पुलिस ने नामी तस्कर काली के गाँव से 12 किलो हेरोइन फिर की बरामद - News 360 Broadcast
50KG हेरोइन खेप मामला: पुलिस ने नामी तस्कर काली के गाँव से 12 किलो हेरोइन फिर की बरामद

50KG हेरोइन खेप मामला: पुलिस ने नामी तस्कर काली के गाँव से 12 किलो हेरोइन फिर की बरामद

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

पुलिस ने 50 किलो की खेप में 43.5 किलो की बरामद, 5 को किया गिरफ़्तार: DGP

चंडीगढ़ /जालंधर:50KG heroin consignment case: Police again recovered 12 kg heroin from the village of famous smuggler Kali:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई जंग को उस समय पर बड़ी सफलता मिली जब पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार नामी नशा तस्कर मलकियत सिंह उर्फ काली द्वारा अपने गाँव टेंडी वाला में बताए दो ठिकानों (हरेक ठिकाने से 6-6 किलो) से 12 किलो हेरोइन की खेप बरामद की। इस संबंधी जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह सफलता जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा नशा तस्कर मलकीयत काली को 9 किलो हेरोइन समेत गिरफ़्तार किए जाने के दो दिन बाद मिली है। बताने योग्य है कि केवल 48 घंटों में हेरोइन की कुल बरामदगी 21 किलो हो गई है।

यह बरामदगी 50 किलोग्राम हेरोइन की खेप, जो नशा तस्कर मलकीयत काली के इशारे पर तीन तैराकों द्वारा पाकिस्तान से लाई गई थी, का ही हिस्सा है। पुलिस टीमों ने एक तैराक जोगा सिंह समेत कम से कम 5 नशा तस्करों को काबू करके प्रभावशाली ढंग से अब तक 43.5 किलो हेरोइन बरामद की है, जबकि बाकी दो तैराकों गुरदीप सिंह उर्फ रंगी और गुरविन्दर सिंह उर्फ मसतंगी दोनों निवासी गाँव टेंडी वाला जिला फिरोजपुर को पकड़े के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए एस.एस.पी जालंधर ग्रामीण मुखविन्दर सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोषी मलकीयत काली ने खुलासा किया कि सौदे के अनुसार खेप बेचने के बाद इन तैराकों को 1 करोड़ रुपए 2 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिए जाने थे, जबकि पाक-आधारित हैदर अली को हवाला के जरिए 5 करोड़ रुपए (10 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से) भेजे जाने थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि तकरीबन 6.5 किलो हेरोइन मुलजिम रंगी और मसतंगी के पास है और पुलिस टीमें दोनों भगौड़े नशा तस्करों को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही हैं। इस सम्बन्धी थाना गुराया में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी के अंतर्गत एफ.आई.आर. नम्बर 123 तारीख़ 07/ 09/ 2023 पहले ही दर्ज है।

बता दें कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान से 50 किलो हेरोइन की खेप लाने के लिए तीन तैराकों को भेजने वाले बड़े नशा तस्कर मलकियत सिंह उर्फ काली को गिरफ़्तार किया और उसके कब्ज़े से 21 किलो (9 किलो +12 किलो) हेरोइन बरामद की। जालंधर ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्कर जोगा सिंह जो हेरोइन की खेप लेने के लिए तैर कर पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में गया था, को गिरफ़्तार करके उसके कब्ज़े से 8 किलो हेरोइन बरामद की। अब एस.एस.ओ.सी. अमृतसर ने नशा तस्कर शिन्दर सिंह को काबू करके उसके कब्ज़े से 13 किलो हेरोइन और 1.5 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की। दो साथियों जिसमें एक महिला नशा तस्कर अमनदीप कौर शामिल है को 1 किलो हेरोइन समेत गिरफ़्तार करने के अलावा एक ओर नशा तस्कर शिन्दरपाल उर्फ पप्पू को महतपुर से 500 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ़्तार किया गया है।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)