APJ कॉलेज के 4 विद्यार्थियों ने की CA की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में सर्वदा बुलंदियों को चूमते ही रहते हैं। अपनी इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के चार विद्यार्थियों दीक्षा खट्टर, प्रणव सिंगला, वासु गुप्ता, रोहिश मरवाहा ने CA की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए न केवल कॉलेज को गौरवान्वित किया बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा ईश्वर करे आपका भविष्य भी सुखद एवं खुशहाल रहे और आप अन्य की विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने ताकि वे भी अपने जीवन में सफलता को हासिल कर सके। कॉलेज आने पर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा, डाॅ पायल अरोड़ा एवं कॉमर्स विभाग के अन्य प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों को CA की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दिशानिर्देश देते रहें।

Related posts

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित