
बड़ा हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
तरनतारन: पंजाब शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला तरतारन का है। जहां कपूरथला से फतेहाबाद मोटरसाइकिल पर जा रहे एक ही परिवार के 4 लोगों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चारों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी वो ट्रक फतेहाबाद से खडूर साहिब जा रहा था
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार दी कि चारों मोटसाइकिल सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस संबंधित जानकारी देते हुए डीएसपी गोइन्दवाल साहब प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि मृतकों में एक महिला, एक व्यक्ति और 2 मासूम बच्चे शामिल हैं, जिनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।