
कटरा: तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, 4 की दर्दनाक मौत, 22 अन्य झुलसे
जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार को कटरा से जम्मू जा रही एक यात्री बस में आग लगने से 4 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 22 घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कटरा से जम्मू जा रही एक बस में अचानक से आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों को कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मुताबिक एडीजीपी जम्मू ने बताया कि, कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस नंबर जेके 14- 1831 में कटरा से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास आग लग गई। बस में इंजन एरिया से आग लगी, जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 अन्य झुलस गए। जिनमें से 3 जोकि गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें विशेष उपचार के लिए आगे रेफर कर दिया गया है।