
KMV में विश्व ओज़ोन दिवस पर चली विभिन्न गतिविधियां सफलतापूर्वक समाप्त
NEWS360BROADCAST
जालंधर:Various activities conducted on World Ozone Day in KMV ended भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस मनाया गया। इस संबंध में सप्ताह भर पोस्टर मेकिंग,पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता रैली जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। कॉलेज एवं कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने इन सभी गतिविधियों में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए। यहां अपनी कलात्मक सूझ-बूझ को बखूबी प्रदर्शित किया, वहीं साथ ही साफ एवं स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को भी दर्शाया। वृक्षारोपण मुहिम में छात्राओं ने हरे-भरे पर्यावरण के लिए जहां पौधे लगाए वहीं कई पौधों को अपना बाकियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
इसके साथ ही छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग गतिविधि के दौरान बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या,ओज़ोन परत के महत्व, प्राकृतिक स्रोतों आदि जैसे विषयों पर बेहद शानदार पोस्टर्स बनाकर प्रस्तुत किए। इसके अलावा पर्यावरण जागरूकता रैली के दौरान हवा,पानी एवं धरती की स्वच्छता, प्रदूषण मुक्त संसार,ओज़ोन के बचाव आदि से संबंधित नाअरों से पूरा माहौल गूंज उठा। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि पर्यावरण की सफाई एवं स्वच्छता हम सब की ज़िम्मेदारी है और यह कर्तव्य हमें पूरे समर्पण के साथ निभाना चाहिए ताकि हम प्राकृतिक तालमेल को बराबर रखते हुए ओज़ोंन परत को बचा सके। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. गुरजोत, अध्यक्षा, इतिहास विभाग तथा डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।