प्लेसमैंट कैम्प में रोजगार के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन - News 360 Broadcast
प्लेसमैंट कैम्प में रोजगार के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन

प्लेसमैंट कैम्प में रोजगार के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन

Listen to this article
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट 🙁 जालंधर ) 37 candidates selected for employment in placement camp जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) दवारा शुक्रवार को अपने दफ़्तर में लगाए गए प्लेसमैंट कैंप में रोजगार के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में ओ.के. टूलज, विकटर टूलज़ और एजाईल हैल्थ केयर कंपनिओं  ने शिरकत की और 61 उम्मीदवारों में से 37 उम्मीदवारों का रोजगार के लिए चयन किया गया।
रंजीत कौर ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह जालंधर के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो समय-समय पर इस तरह के प्लेसमैंट कैंप लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और युवाओं को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने ने कहा कि युवा रोजगार के अधिक अवसरों के लिए जिला प्रशासकीय परिसर स्थित जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो से संपर्क कर सकते हैँ । इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नं. 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)