हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी’ का 350वां शहीदी दिवस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

“सूरा सो पहचानिए, जो लड़े दिन के हेत,
पुर्जा- पुर्जा कट मरे , कबहुँ न छाड़े खेत”

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘हिंद की चादर’ कहे जाने वाले सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर विशेष कीर्तन-सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुत ही मधुर वाणी में शब्द गायन करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा गुरुजी के जीवन से संबंधित कविताएं बोली गईं तथा अध्यापकों द्वारा पाठ का वचन भी किया गया जिसने सभी के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी। स्कूल के प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के ‘शहीदी दिवस’ पर उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।

अंत में सभी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरणों में अरदास की और उनसे यह प्रार्थना की कि वे अपना मेहरों वाला हाथ सबके सिर पर रखें और सभी का मार्गदर्शन करें और उनकी कृपा से स्कूल दिन -दुगनी रात- चौगुनी उन्नति करता रहे। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जाेली भी उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल मैडम ने ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी’ द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद करते हुए सभी को अपने मन में परोपकार की भावना रखते हुए दूसरों की भलाई करने का संदेश दिया।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार