पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए हुए रवाना: शिक्षा मंत्री - News 360 Broadcast
पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए हुए रवाना: शिक्षा मंत्री

पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी श्रीहरिकोटा के लिए हुए रवाना: शिक्षा मंत्री

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

PSLV-C57 आदित्य एल1 की लांच के बनेंगे गवाह

चंडीगढ़:23 students of government schools of Punjab left for Sriharikota: Harjot Singh Bains:PSLV-C57 आदित्य एल1 की लांच के गवाह बनने के लिए पंजाब के सरकारी स्कूलों के 23 विद्यार्थी बीते दिन श्रीहरिकोटा के लिए रवाना हो गए। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह विद्यार्थी पीएसएलवी- सी 57 आदित्य एल1 की लांच के गवाह बनने के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों का इस ट्रिप में आने वाला सारा ख़र्च पंजाब सरकार द्वारा ही किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के मन में विज्ञान विषय सम्बन्धी उत्साह पैदा करने के लिए यह प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले चंद्रयान 3 और PSLV-C56 की लांच के मौके पर भी पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी श्रीहरिकोटा गए थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)