‘इक पेड़ माँ के नाम’ मुहिम के अंतर्गत लगाए गए दफ्तर ज़िला प्रोग्राम अधिकारी में 21 पौधे

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: सामाजिक सुरक्षा, स्त्री, बाल विकास विभाग और ज़िला प्रशासन के निर्देशों अनुसार ‘इक पेड़ माँ के नाम’ मुहिम के अंतर्गत आज गांधी वनिता आश्रम स्थित दफ़्तर, ज़िला प्रोग्राम अधिकारी के काम्प्लेक्स में 21 पौधे लगाए गए। इस मौके पर ज़िला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह ने लोगों को वातावरण की संभाल के लिए आगे आने का न्योता दिया।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर आस-पास को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माँ के सम्मान में एक- एक पौधा ज़रूर लगाना चाहिए और पूरी तरह विकसित होने तक उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।

इस मौके पर ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती, लीगल-कम-प्रोबेशन अधिकारी संदीप कुमार, सुपरिडैंट गगनदीप, ज़िला को-ऑडिनेटर पोषण अभियान निधी, गुरजीत सिंह, पंकज शर्मा, अमनीत कौर, ललिता मिशन महिला सशक्तिकरन, विशाल दत्त, अंजू बाला, पंकज, सरोज रानी आदि भी मौजूद थे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’