वैक्सीन आने से जीवन खुशहाल, फीयरलेस होकर बच्चे आ रहे हैं स्कूल
नगर डेस्क: कोरोना वैक्सीन आने के बाद से लोगों की चिंताएं काफी हद तक दूर हो गई हैं, इसका असर अब साफ तौर पर देखा जा सकता है, हरियाणा और पंजाब में स्कूलों में बच्चों की तदाद अब बढ़ने लगी है, और अभिभावक भी अब बच्चों को फीयरलेस होकर स्कूल भेज रहे हैं। यानि धीरे-धीरे दिनचर्या अब कोरोना काल से पहले की तरह हो रही है, इस बदलाव में स्कूल प्रशासन अपना पूरा सहयोग दे रहा है, और कोरोना से लड़ने के लिए पूरा प्रबंध किया गया है, दो गज दूरी, मास्क, और सैनिटाइजर का बकायदा ध्यान रखा गया है।