
के.एम.वी. की छात्राओं ने ई-टॉक के दौरान भारत में पशुधन उत्पादकता के बारे में जाना
एजुकेशन डेस्क: कन्या महाविद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी द्वारा लाइव स्टॉक प्रोडक्टिविटी इन इंडिया: कंसन्र्स एंड मेजर्स फॉर सस्टेनेबल प्रोडक्शन विषय पर ई-टॉक का आयोजन करवाया गया। डॉ. शिराज सलीम बट, साइंटिस्ट, इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च-इंडियन ग्रासलैंड एंड फॉडर रिसर्च इंस्टीट्यूट, श्रीनगर ने बतौर स्रोत वक्ता इस टॉक में अपनी शिरकत की।
डॉ. भट्ट ने अपने संबोधन की शुरूआत में पशुधन से छात्राओं की जान पहचान करवाते हुए इसकी पैदावार तथा उत्पादकता के संबंध में विस्तार सहित चर्चा की। आगे बात करते हुए उन्होंने विषय से संबंधित विभिन्न वीडियो छात्राओं के साथ सांझा करते हुए उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी सरलता से दिए।
विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस ई- टॉक को छात्राओं के लिए भरपूर फायदेमंद बताते हुए विषय विशेषक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही श्रीमती साधना टंडन, अध्यक्षा, जूलॉजी विभाग तथा समूह अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।