
जावा एवं इसकी एप्लीकेशन्स पर एचएमवी में वेबिनार आयोजित
एजुकेशन डेस्क: हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग, मल्टीमीडिया द्वारा इंडस्ट्री अकादमिया इंटरफेस के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशानुसार ‘जावा एवं इसकी एप्लीकेशन्स’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर रिसोर्स पर्सन एवरग्रीन पब्लिकेशन्स जालंधर के मैनेजर एवं आई.टी. विशेषज्ञ इंजीनियर सर्वेश चोपड़ा उपस्थित थे। प्रिंसीपल डॉ. सरीन ने रिसोर्स पर्सन और अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कोविड-19 के समय में टैक्नालोजी के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आधुनिक तकनीक के कारण ही कोविड- 19 के दौर में हम ऑनलाइन माध्यम से बातचीत कर पाए हैं।
इंजीनियर सर्वेश चोपड़ा ने जावा की महत्ता पर बात की तथा कहा कि युवाओं को इसके टूल्स का प्रयोग बेहतरी के लिए करना चाहिए। उन्होंने जावा प्रोग्रामिंग करके भी दिखाई जिसका प्रयोग एंड्राइड एप्लीकेशन्स विकसित करने में होता है। इस सेशन से छात्राओं को आई.टी. की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों की जानकारी मिली। इंटरएक्टिव सेशन में उन्होंने छात्राओं को स्टार्ट-अप की भी जानकारी दी। अंत में वेबिनार कोआर्डिनेटर श्री आशीष चड्ढा ने उनका धन्यवाद किया। वेबिनार के संचालक श्री ऋषभ धीर थे। इस अवसर पर श्री लवलीश व सुश्री मानसी भी उपस्थित थे।