
एच.एम.वी. के बायोटेक्नालोजी विभाग ने करवाया वेबिनार
एजुकेशन डेस्क: हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के बायोटेक्नालोजी विभाग द्वारा भारत सरकार के बायोटेक्नालोजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आईसर, पुणे के सहयोग से ‘साइंटिफिक लिटरेचर कैसे पढ़े’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें बतौर रिसोर्स पर्सन आईसर, पुणे से डॉ. अनुपमा हर्षल विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ.अजय सरीन ने रिसोर्स पर्सन का एचएमवी के वर्चुअल कैंपस में स्वागत किया तथा कोविड-19 के समय में बायोटेक्नालोजी के क्षेत्र में हो रही रिसर्च गतिविधियों की जानकारी दी।
डॉ. अनुपमा ने प्रतिभागियों को रिसर्च पेपर लिखने, पढऩे व सर्च करने के टिप्स दिए। उन्होंने एब्सट्रेक्ट की महत्ता, रिसर्च पेपर का परिचय पढऩे, रिव्यू ऑफ लिटरेचर तथा परिणाम प्राप्त करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार रिसर्च पेपर को तीस मिनट में पढ़ा जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऑनलाइन रिसर्च टूल्स प्रयोग करने के बारे में भी जानकारी दी। वेबिनार कोआर्डिनेटर डॉ. जतिंदर कुमार थे तथा मॉडरेटर की भूमिका श्री सुमित शर्मा ने निभाई। प्रतिभागियों को डीबीटी, भारत सरकार द्वारा ई- सर्टीफिकेट प्रदान किए गए।