
के.एम.वी. के एन.सी.सी. कैडेट्स ने शहीद स. उधम सिंह की प्रतिमा को किया साफ, महान शहीद को अर्पित की श्रद्धांजलि
एजुकेशन डेस्क: कन्या महाविद्यालय, जालंधर में स्थापित शहीद स. उधम सिंह की प्रतिमा को साफ करते हुए इस महान शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यह आयोजन करवाया गया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसी सामाजिक गतिविधियों में
शामिल करना उनमें जिम्मेदार तथा आदर्श नागरिक बनने की भावना पैदा करना है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय के कैडेट्स के द्वारा अकादमिक सत्र के दौरान समय- समय पर विभिन्न गतिविधियों जैसे- सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई एवं संरक्षण, खून
दान आदि में बढ़ चढ़कर भाग लिया जाता रहता है। इसके साथ ही इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने लेफ्टिनेंट सीमा अरोड़ा, इंचार्ज, एन.सी.सी. के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।