
एच.एम.वी. हॉस्टल ने मनाई धीयां दी लोहड़ी
एजुकेशन डेस्क: हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में एचएमवी हॉस्टल में पूरे जोश के साथ धीयाँ दी लोहड़ी मनाई गई। इस त्यौहार को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के स्थान को बेहतर बनाना था। छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. सरीन ने हॉस्टल की सभी छात्राओं को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दी तथा कहा कि एचएमवी हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत रहा है। यहां से शिक्षा हासिल कर चुकी बहुत सी छात्राएं समाज में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
मीनाक्षी स्याल (कोआर्डिनेटर रेजीडेंट स्कॉलर) ने इस त्यौहार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार बहादुरी तथा सत्यता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि धीयां दी लोहड़ी मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में उन गुणों का संचार करना है जिनसे उनके प्रति समाज की सोच बदली जा सके। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य श्रीमती किरन, सुश्री रीतिका, सुश्री हरप्रीत व अन्य सदस्य भी मौजूद थे।