APJ कॉलेज के 2 छात्रों ने बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण पदक

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के बीबीए 5th सेमेस्टर के विद्यार्थी रणबीर कलसी ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित “खेडा वतन पंजाब दिया 2024” में जिला स्तर पर बास्केटबॉल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 21 से 30 वर्ष की कैटेगरी में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया एवं बीबीए 1st सेमेस्टर के विद्यार्थी पैजपाल सिंह ने भी अंडर 21 की कैटेगरी में “खेडा वतन पंजाब दियां 2024″में ही बास्केटबॉल कैटेगरी में ही स्वर्ण पदक हासिल किया।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन पंजाब सरकार द्वारा कैंब्रिज इन्नोवेटिव स्कूल जालंधर भी किया गया था। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर उनको एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। डॉ ढींगरा ने इस शानदार उपलब्धि पर कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी न केवल सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं बल्कि खेलों में भी वे सर्वदा अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी यह विद्यार्थी इसी तरह प्रत्येक क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ने CBSE नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में लहराया अपना परचम

HMV की छात्रा ने यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणामों में रोशन किया कॉलेज का नाम

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न