
अलग हुए 2 भगौड़े: इस डेरे के CCTV में कैद हुआ अमृतपाल का चहीता पपलप्रीत
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
पंजाब: 2 fugitives separated: Amritpal’s favorite Pappalpreet was captured in the CCTV of this dera: भगौड़े अलगाववादी अमृतपाल ने पंजाब पुलिस की नाक में दम कर रखा है। पंजाब पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन फिर भी आज 14 दिन बाद भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आज भी अमृतपाल को लेकर एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो होशियारपुर के किसी डेरे की है।
इस फुटेज में अमृतपाल का एक खास साथी पपलप्रीत कैद हुआ है। बताया जा रहा कि यह फुटेज 29 मार्च सुबह की है हालाँकि इसमें अमृतपाल कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अब दोनों अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं। हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं है।
जानकारी के अनुसार यह दोनों उस दिन शायद होशियारपुर के किसी टी.वी. चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस को इस बारे पता चल गया। इसके बाद पुलिस के डर से पपलप्रीत और अमृतपाल दोनों अलग-अलग हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को पीछे आता देख अमृतपाल के साथी इनोवा को मरनाइंया गांव के गुरुद्वारे ले गए, लेकिन यहाँ पकड़े जाने के डर से सभी इनोवा वहीं छोड़कर भाग गए।
इस दौरान पुलिस को गुमराह करने के लिए ड्राइवर और अमृतपाल सिंह एक दिशा में भागे और जोगा व पपलप्रीत सिंह दूसरी दिशा में भाग गए। बता दें कि इसके बाद जोगा और पपलप्रीत ने होशियारपुर के ही एक डेरे में पनाह ली, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। इसके बाद दोनों साहनेवाल की तरफ भागे, जहां से पुलिस ने जोगा सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन पपलप्रीत सिंह फिर चकमा देकर फरार हो गया।