
मणिमहेश यात्रा में 2 श्रद्धालुओं की मौत, पंजाब के रहने वाले हैं दोनों मृतक
NEWS360BROADCAST
हिमाचल/चंबा:2 devotees died in Manimahesh Yatra, both the deceased were residents of Punjab:हिमाचल के चंबा के भरमौर से शुरू होने वाली पवित्र एवं पावन मणिमहेश यात्रा से 2 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह दोनों श्रद्धालु पंजाब के निवासी थे। मृतकों में से पहले जरनैल सिंह ने सोमवार सुबह ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ा था, जबकि दूसरे यात्री रविकांत की देर शाम हड़सर में खाई में गिरने से मौत हो गई थी। वहीं भरमौर के SDM ने आज सुबह इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि रविकांत का शव खाई से निकाल लिया गया है।
मृतक रविकांत की पहचान पंजाब के अमृतसर के निवासी के रूप में हुई है, जो बीती शाम हड़सर से गहरी खाई में गिर गया था। उस समय अंधेरा ज्यादा और खाई गहरी होने की वजह से सर्च ऑपरेशन में परेशानी हुई। लेकिन सुबह उनका शव रेस्क्यू कर भरमौर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं दूसरे मृतक की पहचान पठानकोट के वलसूहा फरीदनगर निवासी 53 वर्षीय जरनैल सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार शाम को ही मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड में देर रात ऑक्सीजन की कमी के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने साथियों को दी। जिसके बाद तुरंत दोस्तों ने जरनैल सिंह को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने शव को भरमौर पहुंचाया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं भरमौर के SDM कुलवंत सिंह ने इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा पर पंजीकरण करवाने के बाद ही आएं।