
भारत में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 196 नए मामले
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( नेशनल न्यूज़ ): 196 new cases of corona virus in India in 24 hours: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 196 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले भी बढ़े हैं। सक्रिय मामलें मामूली बढ़कर 3,428 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.56 फीसद हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.16 फीसद आंकी गई। केंद्र सरकार की ओर से इन मामलों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है एवं लगातार समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से समीक्षा बैठक करने के बाद कोरोना वायरस के साथ जुड़ी तैयारियों के संबंध में दिशानिर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे।