
प्लेसमैंट कैंप में 18 उम्मीदवारों का रोजगार के लिए चुनाव
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): 18 candidates selected for employment in placement camp : जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा मंगलवार को आयोजित प्लेसमैंट कैंप में 18 उम्मीदवारों का चुनाव रोजगार के लिए किया गया। इस संबंध में और जानकारी देते हुए रोजगार उत्पित, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि प्लेसमैंट कैंप में एस.आई.एस. स्कयोरिटी ने पहुँच की और 33 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 18 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए चुना गया । उन्होंने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विभाग समय-समय पर इस तरह के प्लेसमैंट कैंप आयोजित करता रहता है। जिले के युवा अधिक रोजगार के अवसर के लिए जिला प्रशासकीय परिसर में स्थित जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो से संपर्क कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए दफ्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।