
Corona Update: बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,092 नए केस मिले, 29 मरीजों की गई जान
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 2379 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 109568 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,092 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 34 लाख 86 हजार 326 हो गई है। इस दौरान 29 लोगों की इस बीमारी से मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,168 हो गई है। इसी अवधि में 14,684 मरीजों के स्वस्थ होने पर संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या कुल 4 करोड़ 28 लाख 51 हजार 590 हो गई। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.54 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत है।
इस दौरान देश में 4,12,570 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अब तक 86.32 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज सुबह 8 बजे तक 9,09,776 टीके दिए गए हैं। इसके साथ ही अभी तक 197.84 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। केरल में कोरोना वायरस के 165 सक्रिय मामले बढ़कर 29,669 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3724 बढ़कर 65,43,017 हो गई है, इसी दौरान 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 70,023 हो गई है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 944 घटकर 23,996 रह गई है तथा 4189 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7807438 तक पहुंच गया है। इस दौरान चार लोगों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 147929 हो गया। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1064 सक्रिय मामले बढ़कर 12,158 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1321 बढ़कर 3427386 हो गयी है, इसी दौरान मृतकों की संख्या 38,026 पर स्थिर रही।
पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 1283 बढ़कर 8277 हो गई है तथा 456 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 20,01,668 तक पहुंच गया है। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 21,219 पर स्थिर रहा। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 238 बढ़कर 6,134 हो गई है तथा 834 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 39,24,232 तक पहुंच गई है। मृतकों का आंकड़ा 40118 हो गया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 211 घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3703 रह गई हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1021 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,05,720 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26264 लोगों की मौत हो चुकी है।