17 साल की मासूम ने उठाया ऐसा खोफनाख कदम,घर वाले भी रह गए हैरान - News 360 Broadcast
17 साल की मासूम ने उठाया ऐसा खोफनाख कदम,घर वाले भी रह गए हैरान

17 साल की मासूम ने उठाया ऐसा खोफनाख कदम,घर वाले भी रह गए हैरान

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर : 17-year-old innocent took such a dangerous step, the family members were also surprised महानगर के थाना 8 के क्षेत्र में पढ़ते प्रीत नगर(सोढल रोड) पुराने बस स्टैंड के नजदीक एक घर में 17 साल की लड़की ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता विजय कुमार ने बताया कि उनकी बेटी जन्म से ही गूंगी बहरी थी जिसे दो साल पहले मकसूदा के गूंगे बहरे स्कूल के हॉस्टल में एडमिशन करवाया था। कुछ महीने से लड़की परेशान रहने लग गई थी पिता विजय कुमार का आरोप है कि स्कूल में दो लड़के उनकी लड़की को परेशान किया करते थे। पिता ने बताया कि इसके बारे में स्कूल के प्रिंसिपल से भी बात की थी मगर स्कूल की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।धीरे-धीरे बात बढ़ती गई आज रविवार दोपहर लड़की ने परेशानी में चलते दोपहर 3 बजे पंखे से चुन्नी बांधकर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।उन्होंने बताया की घर में कोई नहीं था। जब घर में आए तो कमरे की अंदर से चिटकनी लगी हुई थी। मृतका के भाई पवन ने बताया कि जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तब काफी देर दरवाजा नहीं खुला फिर उन्होंने दरवाजे को जोर से धक्का लगा कर दरबाजा खोला तो पंखे से वहन की लाश लटकती देख उनके होश उड़ गए। जब घर वाले जोर जोर से चिल्लाने लगे तो मोहल्ला वासी इकट्ठा हो गए और थाना नंबर आठ की पुलिस को सूचित किया गया। मृतक लड़की के पास से कोई भी सुसाइड नोट या फिर ऐसी कोई चीज बरामद नहीं हुई जिससे किसी चीज का अंदाजा लगाया जा सके की लड़की ने यह ठोस कदम खुदकुशी क्यों की। पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने बताया कि स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से बात कर के किसी नतीजे पर पहुंचकर इसका हल निकाला जाएगा। अगर लड़कों के कारण लड़की ने खुदकुशी की है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)